Indian Republic News

नए जिले के रूप में एमसीबी के लिए प्रक्रिया शुरू

0

- Advertisement -

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) में नया जिला गठन के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिले की घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को की थी। 11 नवंबर को अधिसूचना के साथ नए जिले के गठन के लिए आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं. बुधवार को एक आधिकारिक संचार ने कहा कि अधिसूचना के प्रकाशन के 60 दिनों के बिना इन्हें जमा करना होगा। इन्हें सचिव, राजस्व मंत्रालय और आपदा प्रबंधन विभाग, नवा रायपुर को लिखित में देना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि सरगुजा संभाग के कोरिया जिले की सीमाओं को बदलकर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) का गठन किया जाएगा। जिले में उपखंड मनेंद्रगढ़, तहसील मनेंद्रगढ़ और केल्हारी और उपखंड भरतपुर, तहसील भरतपुर और उपखंड खडगंवा-चिरमिरी, तहसील खडगंवा और जिला कोरिया के चिरमिरी शामिल होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.