धर्म परिवर्तन के झूठे प्रलोभन का भंडाफोड़ — थाना प्रभारी सरफ़राज़ फिरदौसी की तत्परता से चार आरोपी गिरफ्तार भटगांव
सूरजपुर/
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को ग्राम बुंदिया निवासी सुरेश कुमार पिता कुंवर साय उरांव (उम्र 35 वर्ष) द्वारा थाना भटगांव में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही सुरेश पिता बाबूलाल उसके घर आए और बोले कि “बच्चू उरांव के घर बुला रहे हैं।”जब प्रार्थी बच्चू उरांव के घर पहुँचा तो वहाँ बज्जू मिंज, जीवन लकड़ा, शिव टोप्पो और धीरन टोप्पो उपस्थित थे। इन लोगों ने प्रार्थी को कहा कि —“हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को मानने से कोई लाभ नहीं, इस धर्म में गरीबी और बीमारी ही रहती है। यदि तुम ईसाई धर्म अपनाओगे तो सभी परेशानियाँ दूर हो जाएँगी और सरकारी जमीन का पट्टा भी आसानी से मिल जाएगा।”आवेदक ने बताया कि गांव की फूल कंवर और उसका पति बिरजू पहले ही धर्म परिवर्तन कर चुके हैं और उनके नाम पर सरकारी जमीन का पट्टा भी जारी हुआ है।इस गंभीर मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरफ़राज़ फिरदौसी ने तत्परता और समझदारी से कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 168/25 धारा 299, 354, 196, 197, 3(5) बीएस के तहत प्रकरण दर्ज कराया।पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बज्जू मिंज पिता स्वर्गीय फउदा (45 वर्ष), शिवा पिता पांडू (56 वर्ष), जीवन लकड़ा पिता अघनु, तथा धीरन टोप्पो पिता शिव टोप्पो सभी निवासी ग्राम बुंदिया को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ईसाई धर्म की पुस्तक “बाइबल” एवं एक नग कापी जब्त की। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्रवाई से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
थाना प्रभारी सरफ़राज़ फिरदौसी ने अपने कर्तव्यनिष्ठा, त्वरित निर्णय और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यह साबित किया है कि भटगांव पुलिस प्रशासन समाज में धार्मिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः समर्पित है।इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ पुलिस टीम एवं थाना प्रभारी सरफ़राज़ फिरदौसी की सराहना करता है जिन्होंने समाज में शांति, सद्भाव और न्याय की मिसाल पेश की है।