Indian Republic News

दो साल बाद पीएम मोदी का Mega Road Show, 4 लाख लोग होंगे शामिल

0

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री 11 और 12 मार्च को अहमदाबाद का दौरा करेंगे. इस दौरे में 10 किमी लम्बा यानी अहमदाबाद एयरपोर्ट से बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर कमलम् तक एक भव्य रोड शो होगा. दो साल बाद सबसे बड़ा रोड शो बीजेपी गुजरात के अध्यक्ष सी.आर.पाटिल ने बताया कि इस रोड शो में 4 लाख से ज्यादा लोग जुड़ेंगे. कोरोना के कारण दो साल बाद गुजरात में पहला ऐसे मौका होगा जब इतना भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा.

1.50 लाख जनप्रतिनियों को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री 11 मार्च की शाम 5 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पाटिल ने बताया कि पीएम मेरा गांव, मेरा गुजरात के तहत डेढ़ लाख से अधिक जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. वह गुजरात के 20 हजार से ज्यादा सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, विधायक, सांसद समेत कई लोगों को सम्बोधित करेंगे. 150 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य गुजरात में 27 साल से बीजेपी की सरकार है. वैसे एंटी इनकंबेंसी को तोड़ने के लिए और सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. गुजरात में इस साल बीजेपी ने 150 से ज्यादा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. इतना ही नहीं अपने लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी अभी से मास्टर प्लान बनाने में जुट गई है.

रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी जाएंगे 12 मार्च को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के दहगाम स्थित रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के स्नातक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वह यहां छात्रों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. खेल महाकुंभ की करेंगे शुरुआत प्रधानमंत्री 12 मार्च की शाम को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में गुजरात सरकार के खेल महाकुंभ की शुरुआत करेंगे. यहां 1100 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में गुजरात की नई खेल पॉलिसी की भी घोषणा की जाएगी. गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में ताकत झोंकने की आधिकारीक तौर पर शुरुआत प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के साथ ही हो जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.