IRN24 राधे यादव
चौकी बसदेई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में एचडी रेलवे फाटक के पास घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास देवांगन पिता स्व. मोहन देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी घुसा थाना झिलमिली, हाल मुकाम मसीरा जोड़ा सरई एवं रितेश कुमार सारथी पिता सुरेश सारथी उम्र 22 वर्ष निवासी भट्ठापारा सूरजपुर थाना सूरजपुर के रूप में हुई।
पूछताछ में दोनों ने मिलकर जयनगर थाना क्षेत्र से एक होंडा सीडी डीलक्स, सूरजपुर साप्ताहिक बाजार से एक सुजुकी मोटरसाइकिल तथा चिरमिरी पानी टंकी के पास से एक बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की गई गाड़ियां पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार सिंह, दिलीप साहू, निलेश जायसवाल, राकेश सिंह, शिवराज सिंह एवं अशोक केवट की सक्रिय भूमिका रही।