एस.एम.पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत अजगरा मोड़ के समीप अंबिकापुर – बनारस मुख्य मार्ग दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिला ट्रक चालक ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक का बैलेंस बिगड़ने की वजह से दुर्घटना हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भिलाई से खीरा लोड कर गोरखपुर जा रहे ट्रक क्रमांक यू.पी. 53 डी.टी. 7484 का आमने – सामने से उत्तर प्रदेश गोबरी से कोयला लोड कर रायगढ़ जा रहे हैं ट्रक क्रमांक सी.जी. 15 सी.के. 9890 उस वक्त एक दूसरे से आमने-सामने टकरा गए जब कोयले से लोड ट्रक के सामने का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से सीधे जाकर टकरा गई जिसकी वजह से ट्रक चालकों को गंभीर चोटें आई हैं वही परिचालको मामूली चोटें आई हैं दोनों वाहनों के सामने के हिस्सों का परखच्चे उड़ गए हैं वही दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गीला ऐ लोड ट्रक की आधी ट्राला ही गायब हो गया है एवं खीरा सड़कों में बिखर गया, राहीगरों की मदद से घायलों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल 108 की मदद से भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है
वाड्रफनगर प्रभारी आरएन पटेल के निर्देशानुसार सहायक उपनिरीक्षक सत्यदेव सांडिया के नेतृत्व में विजय गुप्ता, एवं अन्य स्टाफ के द्वारा वाहन मे लदे सामग्री व चालकों की सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है