देर आए पर आए तो सही: पत्रकार जितेंद्र कुमार को फर्जी मामले में जेल भेजने के मामले में बीजेपी के नेता ने किया ट्वीट
अम्बिकापुर: आज पत्रकारों द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा जेल में बंद पत्रकार साथियों को रिहा करने की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन का आगाज किया गया है। जिसकी शुरुआत अंबिकापुर से की गई है। आपको बता दें की दैनिक समाचार पत्र के संपादक जितेंद्र कुमार को फर्जी मामलों में एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजे हुए लगभग 1 महीने का समय हो चुका है पर अभी भी सरकार द्वारा उनकी रिहाई को लेकर कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई।इसी मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी घोर निंदा करते हुए भूपेश बघेल पर निशाना साधा है।