Indian Republic News

देखा सीधा प्रसारण नवनियुक्त मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण का…

0

- Advertisement -

IRN.24 महेश ठाकुर

रायपुर-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने उप मुख्यमंत्री के रूप में श्री अरुण साव व विजय शर्मा को भी शपथ दिलाई।

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्री तथा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री विशेष रूप से शामिल हुए। जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए लाईव प्रसारण की सुविधा पंचायत स्तर पर भी किया गया था।

ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया

शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए प्रशासन की ओर से सभी ग्राम पंचायतों के सचिव सरपंचों को अपने अपने ग्राम वासियों के साथ देखने के लिए आदेशित किया गया था।आदेश का पालन करते हुए ग्राम पंचायत सोहागपुर के पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए लैपटॉप और बैठक व्यवस्था की गई थी।जिसमे ग्राम पंचायत सचिव चंद्रिका प्रसाद, सरपंच श्री चक्केलाल सिंह,रोजगार सहायक शुसिला सिंह,वार्ड पंच कुंवर सिंह,समूह को चलाने वाली महिला में महेश्वरी ठाकुर,फूलवती सिंह,राजवाड़े समाज के अध्यक्ष श्री तुलसी राम राजवाड़े,श्री राम,लोकनाथ अगरिया, अमेलाल विश्वकर्मा उपस्थित रहे और शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.