काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया मार्ग दुष्कर्म के मामले का एक आरोपी को पुलिस हिरासत में कार से कूदकर पने भाग गया। घटना शहर से लगे व एनएच पर लुचकी घाट में गुरुवार गाढ़े रात हुई। पुलिस ने बताया कि 23 म वर्षीय आरोपी बगीचा निवासी पर जगरनाथ उर्फ चरकू को कोरिया हा जिले के मनेंद्रगढ़ पुलिस जशपुर इस जिले के बगीचा से गिरफ्तार कर स कोर्ट में पेश करने अपने थाने ले जा तीं रही थी। इसी बीच लुचकी घाट में कार की रफ्तार कम हुई तो आरोपी गी 23 वर्षीय जगरनाथ उर्फ चरकू कूदकर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी जंगल के रास्ते निकल गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अंबिकापुर कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कोर्ट से जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट
आरोपी जगरनाथ के खिलाफ किशोरी से दुष्कर्म के मामले में कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ कोर्ट में प्रकरण चल रहा है। वह बगीचा का निवासी है। उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर मनेंद्रगढ़ के एएसआई राजेंद्र श्रीवास्तव एक आरक्षक के साथ उसे कार में लेकर मनेंद्रगढ़ लौट रहे थे।
तीन दिन के भीतर इस तरह की दूसरी घटना
अंबिकापुर में तीन दिन में पुलिस हिरासत में आरोपियों के भागने की यह दूसरी घटना है। 3 दिन पहले कोर्ट से धोखाधड़ी के मामले का आरोपी जमानत आवेदन खारिज होने पर परिसर से भाग गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए थे। इसके बाद लुचकी घाट में दूसरी घटना हो गई।