Indian Republic News

दुरांचल ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीबीसी मशीन खराब जिम्मेदार मौन

0

- Advertisement -

जांच करवाने कई मैरिज पहुंच कर लौट रहे वापस आखिर कब तक बन पाएगी सीबीसी मशीन

सीबीसी मशीन खराब होने से दुरांचल छेत्र के कई गरीब ग्रामीण अंबिकापुर की ओर जाने को हुवे मजबूर

सूरजपुर/प्रतापपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले के दुरांचल ब्लॉक मुख्यालय प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीबीसी मशीन लगभग सात आठ दिनों से खराब पड़ा हुआ है जिसे लेकर मरिज हुए परेशान क्योंकि सीबीसी एक ऐसा मशीन है जिसमें दस से पंद्रह बीमारियों का जांच हुआ करता है लेकिन जब सीबीसी मशीन खुद बीमार है तो लोगों के बीमारी का जांच कैसे कर पायेगाबताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले तमाम क्षेत्रो का जिस स्वास्थ्य केंद्र से मॉनिटरिंग होता है वही का ये हाल है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि क्षेत्रो में हाल क्या होगा आखिर कैसे मिल पाएगी ऐसे समस्याओं से निदान जहां जिम्मेदारों को तनिक भी नहीं है लोगों की जान की परवाह हजारों की संख्या में लोग जांच करवाने दूर दूर से आते हैं जिसमें लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर सुबह से शाम तक इंतजार कर रहे लेकिन लोगों के हाथ सिर्फ मायूसी ही आ रही है जहां जांच ना होने से लोग काफ़ी निराश होकर वापस लौट रहे और कुछ तो अंबिकापुर की ओर जांच करवाने जाने को मजबूर है जहां जांच के नाम पर सिर्फ लूट ही होता है लेकिन लोग क्या करें मजबूरी है स्वास्थ विभाग के बड़े-बड़े दावे धरातल पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है वहीं स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ जांच करता नर्स स्टॉपो से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की सात आठ दिनों से सीबीसी मशीन ख़राब है जांच नहीं कर पा रहे बहुत दिक्कत और परेशानी हो रही है क्योंकि यह सीबीसी मशीन मुख्य है जिसमें विभिन्न बीमारियों के जांच किया जाता है जो अब खराब हो गया है जिससे लोगों की बीमारियों का जांच नहीं हो पा रहा लगातार सैकड़ो मरिजो का जांच करवाने को लंबी लाइन लगा रहता है लेकिन हम क्या करें मजबूर हैंक्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों को इसके बारे में नहीं पता अगर पता है तो इतनी बड़ी लापरवाही क्यों अभी तक क्यों नहीं बन पाया सीबीसी मशीन या जिम्मेदार नहीं चाहते कि लोगों की बीमारियों का समय पर निवारण हो और बीमारी दूर हो समस्याओं को लेकर जिम्मेदार कब होंगे गंभीर आखिर कब तक धरातल पर मिल पाएगी लोगों को पर्याप्त सुविधाएं ये तो देखने वाली बात होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.