कांकेर । सुनने में बड़ा ही अफसोसजनक है,लेकिन यह सच है कि आज के आधुनिक दौरे में भी युवा पीढ़ी जादू-टोने पर विश्वास करती हैं, और इस अन्धविश्वास की वजह से किसी की जान भी लेने से नहीं चूकती । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है,जिसमे कुछ युवकों ने जादू टोने के शक में एक बेगुनाह की जान ले ली है ।
दरअसल बस्तर संभाग के कांकेर जिले में कुछ लोगों ने जादू-टोना के संदेह में एक ग्रामीण की पीटकर हत्या कर दी गई है। आमाबेड़ा गांव में कुछ युवकों ने डंडे से बुरी तरह पीटकर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया । मिली जानकारी के अनुसार , लदू राम कुमेटी नाम के एक व्यक्ति की कांकेर के आमाबेड़ा गांव हत्या कर दी गई है। मृत व्यक्ति को आलानार घोटुल आंगन में गांव के रहने वाले 25 वर्षीय कांडे कुमेटी और 21 साल के रामा कुमेटी ,और 23 साल के हिराऊ कुमेटी ने डंडे बुरी तरफ पीटकर कर मार डाला है ।
तीनो युवक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो गए थे ,जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की घटना घटने केतत्त्काल बाद कांकेर पुलिस को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि तीनों आरोपी आमाबेड़ा के ही एक घर में छुपे हुए हैं। पुलिस ने तत्काल तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे सच जानने की कोशिश की ,तो उन्होंने अपना अपराध कुबूल कर लिया। पुलिस ने युवकों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर लिया है। इधर मृतक के परिवार वालों का कहना है कि लदू राम कुमेटी बेहद ही सरल व्यक्ति था और वह जादू टोन जैसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं रहा है।