Indian Republic News

दिल्ली के मुहल्ला क्लिनिक के तर्ज पर अंबिकापुर शहर में खुलेंगे 8 हमर क्लीनिक, देखें कहां कहां मिलेंगी सुविधाएं

0

- Advertisement -

अंबिकापुर– शहर के 48 वार्डों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है कि वार्डवासियों को मुहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधा मिले इसे लेकर पूर्व में तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी स्वीकृति मिली हुई है, जिसमें से एक नावापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालीत हैं, जबकि नवागढ़ एवं गांधीनगर हेतु 75-75 लाख की स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जल्द ही कार्य आरंभ होने हैं। वहीं स्वास्थ्य सुविधा और सुविधाजनक हो और लोगों को अपने मुहल्ले के आसपास ही स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसे दृष्टिगत रखते हुए 8 हमर क्लिनिक की स्वीकृति दी गई है, जिसके निर्माण के लिए 25-25 लाख एवं अन्य मद में उपकर व अन्य खरीदी सहित सैलेरी हेतु राशि जारी कर दी गई है। आने वाले 6 से 8 माह में ये अस्पताल आमजनों की सुविधा हेतु तैयार हो जायेंगे। शहर के चारों कोनों में ये अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे।अंबिकापुर में खुलने वाले ये हमर क्लीनिक दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर है. लेकिन यहां सुविधाएं ज्यादा मिलेंगी. 4 से 5 वार्डों के बीच में एक हमर क्लीनिक होगा. जिसमें एक एमबीबीएस मेडिकल ऑफिसर, एक लैब टैक्नीशियन, एक एमपीडब्ल्यू, एक स्टाफ नर्स, दो एएनएम समेत एक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की नियुक्ति होगी. यहां गैर संक्रामक बीमारी, आंख के चेकअप सहित लैब की सुविधा होगी. जिसमें कम से कम 30 प्रकार की जांच और फार्मेसी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. क्लीनिक में वेलनेस सेंटर में ओपन जिम, गार्डन और योगा पटल की भी सुविधा रहेगी।नगर पालिक निगम अंबिकापुर के मठपारा, नमनाकला, विशुनपुर, गोधनपुर, मायापुर, महादेवगली, बरेज तालाब एवं गांधीनगर में हमर क्लिनिक स्थापित किये जायेंगे। इन स्थानों पर हमर क्लिनिक को खोलने हेतु रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डॉ अजय तिर्की, सीजीएमएससी के तकनीकी अधिकारियों सहित डॉ अमीन फ़िरदौसी एवं स्थानीय पार्षदों के साथ स्थल का चयन एवं निर्माण की डिज़ाइन को लेकर स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और जल्द ही कार्य प्रारम्भ कर 6 महीने में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.