महेश कुमार(IRN.)
सूरजपुर– जिले के ग्राम करंजी में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 10वीं कक्षा की विषय संस्कृत परीक्षा 18/03/2024 को संपन्न हुआ। परीक्षा 5 कक्ष में संचालित की जा रही है। जहां केंद्राअध्यक्ष पद का निर्वहन जे. आर. शांडिल्य द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 2 मार्च से दसवीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हुई। जो कि अभी तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। अंतिम पेपर 22 मार्च को हेल्थ केयर एवं कम्यूनिकेशन का होना है।