दर्रीपार सोहागपुर के प्राइमरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव,बच्चों का स्वागत चंदन टीका और मिठाई खिलाकर किया।
महेश ठाकुर
सूरजपुर (IRN.24)- छत्तीसगढ़ में 26 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुवात हो चुकी है।स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है,नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत चंदन टीका लगाकर किया जा रहा है।इसी क्रम में सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सोहागपुर(दर्रीपारा) में गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।इस शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सोहागपुर सरपंच श्रीमती निलन सिंह जी,यशोदा सिंह विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह,विजय प्रताप राजवाड़े,कुंवर सिंह (पंच) एवं प्राइमरी स्कूल के संस्था प्रमुख युधिष्ठिर प्रसाद पटेल ,शिक्षक परमेश्वर राजवाड़े एवं गांव के गणमान्य नागरिक व पालकों की उपस्थिति में बच्चो को चंदन टीका लगाकर व मिष्ठान खिलाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम के साथ ही शाला प्रमुख युधिष्ठिर प्रसाद पटेल जी बच्चों व पालकों को शिक्षा व स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी, बच्चों को अवस्यकता से अधिक मोबाईल फोन का इस्तेमाल नहीं करने को बोला गया,शिक्षा के साथ ही साथ खेल भी अवस्यक है जिससे शारीरिक व मानसिक दोनो का विकाश होता है, शाला में मूलभूत अवस्यकताओं एवं उपलब्ध संशाधनो के उपयोग पर चर्चा किया गया।संस्था प्रमुख पालकों से आग्रह करते हुवे कहें की शिक्षा तभी सार्थक होगी जब गार्जियन बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे क्युकी बच्चों का सर्वप्रथम स्कूल उनका घर होता है जिसके शिक्षक उनके माता पिता स्वयं होते हैं।