Indian Republic News

दर्दनाक सड़क हादसा स्कॉर्पियो का टायर फटने से पलटा स्कॉर्पियो,हादसे में 3 की मौत

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो का टायर फटने के कारण वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार पांच लोग मनेंद्रगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अंबिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान चंद्रपुर के पास यह भीषण हादसा हुआ। घायलों को तत्काल राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस हादसे में मृतकों की पहचान आनंद चौधरी (28) निवासी झारसुगुड़ा, ओडिशा, रीता चौधरी (46) निवासी दर्रीपारा, अंबिकापुर और पुष्पा माझी (40) निवासी एनटीपीसी, कोरबा के रूप में हुई है। इस घटना में घायल अजय नाथ चौधरी (38) और उनका पुत्र अनिकेत चौधरी (10) घायल हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.