सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी बीच कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि पर्री निवासी राजू विश्वकर्मा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में गुरूवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने दबिश देकर राजू विश्वकर्मा पिता गंगाराम विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी पर्री को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम गांजा कीमत करीब 25 हजार रूपये का जप्त किया। मामले में गांजा जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक हरेन्द्र सिंह व आरक्षक राजू रजन सोनी सक्रिय रहे।