Indian Republic News

छत्तीसगढ़ – तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराया

0

- Advertisement -

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया। वहीं घटना स्थल से एक एके-47 सहित कई हथियार भी बरामद किये गए हैं। वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की आधिकारिक पुष्टी की है। हालांकि अभी भी सुरक्षाबल के जवान जंगल में मौजूद हैं। यह एनकाउंटर तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रेहाउंड्स ने की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेलंगाना मुलगु जिले के जंगल में अधिक संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रेहाउंड्स फोर्स सर्चिंग पर निकले। बताया जा रहा है कि जवान जैसे ही जंगल में घुसे, वैसे ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चलती रही। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल के रास्ते से भाग निकले। बता दें कि मुलगू जिले का जंगल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की सीमा से लगा हुआ है।

जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। फिलहाल इस मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जिलों में तैनात पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। वहीं अभी मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जवान जब वापस लौटेंगे तब घटना के संबंध में अधिक जानकारी सामने आएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.