Indian Republic News

तेज आंधी, तूफान और बारिश का कहर जिले भर में कई मकान गिरे छत और पेड़ हवा में उड़े सैकड़ों गांव में ब्लैकआउट की स्थिति

0

- Advertisement -

सूरजपुर (डॉ प्रताप नारायण सिंह) आज जिलेभर में दोपहर बाद तेजआंधी के साथ अतिवष्टि हुई कई दूरस्थ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी जानकारी निकल कर आ रही है , जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों से मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है ग्राम पंचायत करकोली के एक ग्रामीण लिखनसाय ने बताया कि उसकेेे गांव में तेज आंधी और बारिश से कई घरोंं के छत उड़ गए कई पेड़ गिर गए साथ ही आधा दर्जन लोग घााायल भी हुए हैं, गौरतलब है कि मानसूनी दस्तक से पहलेे ही आज तेज आंधी तूफान के साथ जिलेे भर में बारिश का कहर बरपा है कई ग्रामीण क्षेत्रों मे आकाशीय बिजली भी गिरी है अभी तक कोई भी जनहानि की जानकारी नहीं मिली है जिले के कई गांव अंधेरे में डूूबे हैं, मानसून पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की पोल भी खुल गई है इसके साथ ही गैर मानसूनी बारिश और तूफान से इसी वर्ष कराए गए निर्माण कार्यों की कलई भी खुली है,, अब देखना होगा मात्र 1 दिन में आई आपदा से जो क्षति हुई है प्रशासन इसका आकलन कितनी त्वरित गति से कराते हुए ग्रामीणों को राहत दे पाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.