(IRN.24…राधे यादव भैयाथान)
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अपनी मुहिम को और सख्ती से अंजाम देते हुए गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने करीब 1.20 लाख रुपये मूल्य के 120 नग नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।संदेहास्पद गतिविधि पर हुई कार्रवाईप्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त 2025 को गांधीनगर पुलिस को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ युवक नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनारस रोड स्थित एफसीआई गोदाम के पास पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान पुलिस ने देखा कि तीन युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर संदिग्ध स्थिति में तेजी से भाग रहे थे।संदेह होने पर पुलिस ने तत्काल उनका पीछा किया और उन्हें रोक लिया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान अनिल कुमार बंजारे, मुजाहिद हुसैन एवं गंगाराम नायक, तीनों निवासी सिरसी चौकी बसदेई, जिला सूरजपुर के रूप में बताई।तलाशी में मिली भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ पुलिस टीम ने मौके पर गवाहों की उपस्थिति में तीनों आरोपियों की तलाशी ली, जिसमें 60 नग रेक्सोजेसिक (ब्यूप्रेनॉर्फिन 2 मिलीलीटर) एवं 60 नग एविल (फेनिरामाइन मेलिएट 10 मिलीलीटर) इंजेक्शन बरामद किए गए। कुल 120 इंजेक्शन, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये बताई जा रही है, जब्त किए गए। आरोपियों के पास इन दवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे।एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस ने गांधीनगर थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत अपराध क्रमांक 445/25 दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।मोटरसाइकिल जब्त, तस्करी नेटवर्क की जांच जारी पुलिस ने नशीली सामग्री की ढुलाई में प्रयुक्त बजाज मोटरसाइकिल (क्रमांक CG…) को भी जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये नशीले इंजेक्शन उन्हें कहां से प्राप्त हुए और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में नशे के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।पुलिस का सख्त रुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सरगुजा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिले को नशामुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।