सूरजपुर/IRN.24… आज ग्राम अखोरा खुर्द पुलिस चौकी लटोरी एक व्यक्ति नाम सनी पिता सेवक उम्र लगभग 35 वर्ष तालाब में नहाने गया नहाने के दौरान तालाब में डूब गया ।
जिसकी सूचना पर डी डी आर एफ की टीम आज दिनांक 23.8.2024 को प्रातः 8:00 बजे से रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कर दो घंटे की कड़ी मस्कत के बाद व्यक्ति शव निकाल कर चौकी लाटोरी पुलिस को सुपुर्द किया। जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता ,धीरेंद्र राजवाड़े, शिवनारायण , नेम साय सिंह ,विदेश सिंह ,बेला प्रताप, देवनारायण, अजीत सिंह ,अशोक, मोहम्मद हुसैन, सोमारसाय, टामेश्वर राजवाड़े सक्रिय रहे।