एस.एम. पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में पुराने धान के बिक्री के प्रयास तथा बिचौलिये एवं कोचियों के द्वारा अवैध रूप से धान विक्रय के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर राजस्व व खाद्य विभाग लगातार अवैध धान के परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में राजपुर विकासखण्ड के ग्राम कुंदीकला में राजाराम के किराना दुकान में लगभग 70 बोरी धान खरीदकर दुकान में रखा गया था। दुकानदार द्वारा बताया गया कि इस धान को वह धान खरीदी केंद्र धंधापुर में बेचने के लिए प्रयासरत था। टीम द्वारा उक्त धान को जब्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही शंकरगढ़ के ग्राम सरनाडीह में गोदाम में रखे गये अवैध 33 बोरी धान को कार्यवाही कर जब्त किया गया इसी प्रकार विकासखण्ड वाड्रफनगर के रघुनाथनगर के नायब तहसीलदार विष्णु गुप्ता की अगुवाई में रघुनाथनगर समिति में रामसाय के खाते में बिचोलिए द्वारा धान खपाने हेतु लाए गए 40 बोरी धान को जप्त किया गया एवं शेष रकबा का मौके पर ही समर्पण कराया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान के अवैध परिहवन एवं संग्रहण पर सभी अधिकारी-कर्मचारी सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ अपने कर्त्तव्य का निवर्हन करते हुए त्वरित कार्यवाही करें।