सूरजपुर IRN.24…श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के मार्गदर्शन में माननीय श्री आनंद प्रकाश वारियाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय सूरजपुर के दिर्नेशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरजपुर द्वारा तक्षशिला मेघा लाइब्रेरी सूरजपुर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री आनंद प्रकाश वारियाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय उपस्थित रहे।कार्यक्रम में न्यायाधीश ने बच्चों के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा समय सभी को बराबर मिलता है समय का सदुपयोग करना स्वय पर निर्भर है, मेहनत कभी भी जाया नहीं जाती मेहनत करते रहो, कभी हतोत्साहित मत होना एक ना एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी। उन्होंने अपने अनुभवों के साथ कई उदाहरण पेश करते हुए शिक्षा का जीवन में महत्व, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, चरित्र निर्माण, एवं शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित किया।उन्होंने आगे लैंगक अपरोधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में जानकारी देते हुए अधिनियम में दिए प्रावधानों से अवगत कराते हुए कहा अपने जिन्दगी के सबसे बड़े जज आप है अपना अच्छा-बुरा सोचने एवं अपने जिन्दगी के फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है, उन्होंने बडी शक्ति के साथ कहा अपने फोन एवं सोशल मीडिया का उपयोग बड़ी सावधानी पूर्वक करें, न्यूड फोटोग्राफी वीडियों एवं वीडियो कॉल से बचें एक वीडियों/फोटो को उपयोग कर कोई आप का पूरा जीवन बर्बाद कर सकता है। उन्होंने आगे सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत आम नागरिकों के लिए मिलने वाले निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट तथा नालसा की टोल फ्री नम्बर 15100 की सेवाओं के सबंध में विस्तार से जानकारी दी। ग्रंथालय के सदस्य पाठकों विद्यार्थियों प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम के अंत में न्यायाधीश ने लाइब्रेरी का भ्रमण किया ग्रंथपाल ने पुस्तकालय के गतिविधियों, संशाधनों और सेवाओं से अवगत करया।ज्ञात हो जिला प्रशासन के प्रयास से जिले में तक्षशिला मेघा लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है जिसमें अठ्ठारह हजार से अधिक पुस्तकों का कलेक्शन एव ऑनलाईन पढाई हेतु कम्प्युर एवं इंटरनेट उपलब्ध है जहा कोई भी व्यक्ति एक वर्ष के लिए 850 रूपये में सदस्यता लेकर प्रतियोगी परीक्षा एवं अन्य तैयारीयाँ कर सकता है।जगरूकता कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री अंकित कुमार अग्रवाल प्रभारी ग्रंथपाल द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में श्री रवि पाण्डेय सहायक ग्रंथपाल, अधिकार मित्र श्री चिरंजीव राजवाडे कृष्णकांत कुशवाहा, अभय तिर्की एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।