सूरजपुर /जरही डेंगू से सुरक्षा एवं बचाव अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देसनुआर व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह के मार्गदर्शन में नगर पंचायत जरही वार्ड 9 में राष्ट्रीय आरक्षण जनित नियंत्रण रोग एडी विकास मच्छर की उत्पत्ति का स्थान -कूलर, फ़रिश्ता ट्रे, पानी की टाँकी, फूलदान, पत्थर के टुकड़े, टायरों में जमा पानी, इत्यादि स्थानों का साफ सफाई का काम, अधिकतम मच्छर दानी के सोने के सिद्धांत, लोगों के घरों में और नालों में एंटी लार्ज दहिड़ी औषधि का काम किया जा रहा है, जिससे के बढ़ते मामले को बचाया जा सके।
साथ ही पोस्टर और पन्फलेट के माध्यम से सलाह ली जा रही है। संचारी रोग को देखते हुए अपने आस-पास के लोगों को साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। पीडीएफ मुख्य रूप से, प्रतापपुर-उत्तरा कुमार महिलांगे,जरही -कमलेश कुमार सोनी (आर.एम.ए.)ब्रजेश तिवारी(एम.पी.एस.),बाबूलाल चौधरी(आर.एच.ओ.) नगर पंचायत जरही-मौजूदा पटेल, अरविंद विश्कर्मा एवं वार्ड मितानिनों का विशेष योगदान रहा,