IRN.24
सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डीएलसीसी/जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व डीएलआरसी/जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की मार्च एवं जून 2024 तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त शासकीय योजनाओं की लक्ष्य प्राप्ति, पीएमजेजेबीवाई , पीएमएसबीवाई बीमा योजना की प्रगति, मुद्रा लोन, पेंशन योजना , पीएम स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण के प्रस्तुति और स्वीकृति, अस्वीकृति एवं वर्तमान स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार सीडिंग, वर्ष 2023-24 हेतु एनआरएलएम द्वारा आबंटित लक्ष्य एवं प्रगति, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना की प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर व्यास ने उपस्थित सभी बैंकर्स को कृषि एवं इससे जुड़े क्षेत्रों के प्रकरणों का जल्द निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने शासकीय योजनाओं से संबंधित सभी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत करने को कहा। इस अवसर पर एलडीएम शिबू इपेन, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री विश्वनाथ रेड्डी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे