Indian Republic News

डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार, रात में देते थे झपटमार की घटना को अंजाम

0

- Advertisement -

यूपी। लॉकडाउन में नौकरी गंवाने के बाद झपटमारी करने वाले डिलीवरी ब्वॉय को गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बीते ढाई महीने में झपटमारी की 15 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोगों से झपटे गए 11 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बीते शुक्रवार को काबू किया। आरोपियों की पहचान नितिन प्रताप उर्फ अतुल (25) और संदीप कुमार (23) के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गांव के दोस्त को गैंग में किया शामिल : एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी संदीप ने खुलासा किया कि वह गुरुग्राम में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। कोविड के मामले बढ़ने पर जिले में लॉकडाउन लग गया और उसकी नौकरी चली गई। ऐसे में उसने अपने गांव के दोस्त के साथ राजस्थान में टपुकड़ा स्थित एक फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन वहां पर कम रुपये मिलने से वह काफी परेशान था और उसका खर्चा चलना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में संदीप ने नितिन के साथ मिलकर गैंग तैयार कर गुरुग्राम में झपटमारी करने का प्लान बनाया। झपटमारी से पहले नितिन कभी गुरुग्राम में नहीं आया था।

आरोपी सप्ताहभर राजस्थान स्थित फैक्ट्री में काम करते और जब उन्हें अपने गांव जाना होता, तो वह सबसे पहले गुरुग्राम में आते और यहां पर रात को सात बजे से साढ़े नौ बजे तक झपटमारी की वारदात को अंजाम देते। झपटमारी को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चले जाते। वहां पर झपटमारी के मोबाइल फोन को सस्ते दामों पर दुकानदार को बेच देते थे। ये लोग झपटमारी के दौरान ऐसे लोगों को निशाना बनाते जो शिकायत नहीं करें और वारदात के बाद उनको नहीं पकड़ सकें। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह वारदात करने से पहले ध्यान रखते थे कि वहां पर आसपास सीसीटीवी कैमरों तो नहीं लगा हुआ। ज्यादातर अंधेरे और सुनसान इलाकों में पैदल जा रहे लोगों को निशाना बनाते थे। दोनों झपटमार मॉल, होटल और कंपनियों के आसपास इलाकों में लोगों को निशाना बनाते थे। आरोपी सेक्टर-40, सेक्टर-50, सेक्टर-51, सेक्टर-56 सदर थाना क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में लोगों के लूटपाट करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.