सूरजपुर-सूरजपुर जिले के डिप्लोमाधारी फार्मासिस्टों का प्रतिनिधिमंडलडिप्लोमा फार्मासिस्टों ने CMHO से मुलाकात की और धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति होती है, तो इससे स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के प्रयासों को बल मिलेगा।जिला सूरजपुर CMHO से मिल कर फार्मासिस्ट के लंबित पदो पर नियमित भर्ती करने के लिए IPA टीम द्वारा ज्ञापन दिया गया । जिसमे बताया गया की 2017 से नियमित भर्ती नही हुए है जिला मे फार्मासिट के 62 पद स्वीकृत है जिसमे कुल 43 फार्मसिस्ट कार्यरत है इस प्रकार 19 पद रिक्त है । उक्त पदो के रिक्त होने से मरीजों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है उन्हे सही समय पर सही दवाई नही मिल पा रही । जिसमे फार्मासिस्ट के काफी युवा बेरोजगार है जिले मे स्थित शासकीय अस्पतालो मे फार्मसिट के पद रिक्त है वहा गैर फार्मासिट के द्वारा दवाई वितरण किया जा रहा है जो मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ है । जिसमे आई पी ए जिला अध्यक्ष फार्मासिस्ट रूपनारायण यादव उपाध्यक्ष फार्मासिस्ट नीरज जायसवाल एवं फार्मासिस्ट सतीश पाल फार्मासिट ओ सी अहमद एवं आई पी ए मेम्बर्स ऊपस्थित थे ।