Indian Republic News

डबल इंजन की सरकार को सरगुजा वासियों ने श्री जी आर चुरेंद्र को सरगुजा संभागायुक्त बनाने पर दिल से कहां शुक्रिया

0

- Advertisement -

संपादक डॉ प्रताप नारायण सिंह की कलम से,,,,,
रायपुर,,,, प्रशासनिक दक्षता वाला एक ऐसा शख्स जिसने एसडीएम से लेकर कलेक्टर और संभाग आयुक्त रहते सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने जी तोड़ मेहनत करता है जो भी प्रशासनिक जिम्मेदारी दी जाती उसके लिए वह दिन-रात एक कर देता है,,,, यहां तक समाज में एक अच्छा संस्कार पहचाने सभी समाज प्रमुखों को प्रेरित करता है,,, इसके बावजूद यदि ऐसे कुशल प्रशासनिक दक्षता वाले अधिकारी को सरगुजा जैसे संभाग से बतौर दो महीने के कार्यकाल के बाद तत्कालीन सत्ताधारी दल के एक विधायक की झूठी व बेबुनियाद शिकायत पर राजनीतिक कूटनीति का शिकार बनाते हुए हटा दिया जाता है तो निश्चित तौर पर सरगुजा वासियों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाती है,, सरगुजा की 14 में 14 सीटों को सरगुजा वासियों ने यूं ही भाजपा को नहीं दे दिए कहीं ना कहीं तत्कालीन सत्ताधारी दल की नीतियों से सरगुजा वासी प्रताड़ित रहे,, श्री चुरेंद्र के खिलाफ दुर्ग और बालोद से भी चुनाव लड़ने जैसे बेबुनियाद आरोप लगाए गए जो आज गलत साबित हुए,,, कांग्रेस के जिस विधायक ने श्री चुरेंद्र पर गलत आरोप लगाया था वह खुद का अस्तित्व भी नहीं बचा पाया बाकी आप समझ सकते हैं,,, सरगुजा कि ग्रामीण व शहरी जनता को पूरी उम्मीद थी तो भाजपा सरकार से प्रदेश के मुखिया जो सरगुजा संभाग से आते हैं उन्होंने सरगुजा वासियों को एक बार फिर से श्री जीआर चुरेंद्र को संभाग आयुक्त के रूप में देकर प्रगति, संस्कार के साथ डबल इंजन और मोदी जी की गारंटी पूरी होने की मुहर लगा दी है जिसका सरगुजा वासियों ने दिल से स्वागत किया है और शुक्रिया भी अदा किया है,,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.