ठग अशफाक उल्लाह को पैसे देने वाले हुवे हलाकान, इधर पुलिस कस्टडी में अशफाक उल्लाह के चेहरे पर मुस्कान
सूरजपुर/IRN.24…
सूरजपुर जिले के एक महानतम ठग अशफाक उल्लाह ने जिले के कई लोगों को ठगा है जिसके नाम दर्जनों अपराध दर्ज है ऐसे में इस तरह के अपराधी की कोतवाली थाने में आव भगत समझ से परे हैआपको बताते चलें कि असफाक उल्ला व उसके पिता जरीफ उल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था एक तरफ आरोपी पिता जेल दाखिल हुआ तो दूसरी तरफ महा ठग को सूरजपुर पुलिस ने रिमांड पर लिया था, दोनों आरोपियों के द्वारा जिले के कई लोगों से लाखों करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी आरोपी असफाक उल्ला पिता जरीफ उल्ला उम्र 23 वर्ष एवं जरीफ उल्ला अंसारी पिता अब्दुल रहीम उम्र 53 वर्ष ग्राम सोनपुर, चौकी बसदेई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया और आरोपी असफाक उल्लाह का 05 दिनों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है और आगे की विवेचना की जा रही हैआपको बताते चलें कि देश तथा राज्य के लोग बीते पिछले कुछ वर्षों कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से इस महामारी के चलते लोगों की लगभग कमर टूट ही चुकी थी और थोड़े बहुत जिले वाशियो के पास जो पैसा था इस ठग ने आर्थिक रूप से पूरी तरह कमजोर ही कर दिया है