विनोद गुप्ता / अरब सागर में टोक्टे तूफान के बीच बॉम्बे हाई ऑयल फील्ड्स के पास एक छोटे जहाज पर कुल 273 लोग फंसे हुए हैं जबकि एक दूसरे जहाज पर 137 लोग फंसे हुए हैं फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को रवाना किया गया है साथ ही आईएनएस तलवार को भी बचाने के लिए भेजा गया मुंबई हाई ऑयल फील्ड मुंबई के तट से 176 किलोमीटर दूर है
इस क्षेत्र से साइकोनॉट के भी गुजरने की संभावना है इसलिए कहा जा रहा है कि यह रेस्क्यू ऑपरेशन बड़ा होगा आईएमडी की चेतावनी भारत मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है मौसम विभाग ने यह भी कहा कि बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेगी अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात का केंद्र मुंबई से 160 किलोमीटर दूर समुद्र में बताया गया है इस तूफान के प्रभाव से रायगढ़, पालघर, मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी से में तेज हवाएं चल रही है मुंबई में भारी बारिश हो रही है ।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तूफान के कारण बंद कर दिया गया है सोमवार 17 मई को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक एयरपोर्ट बंद करने की घोषणा की गई है ।
हालांकि अभी यह समय बढ़ा दिया गया है और एयरपोर्ट शाम 4:00 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है मुंबई में भी कई जगहों पर पानी रुका हुआ है नतीजतन ,बांद्रा -वर्ली सीलिंक अगली सूचना तक यातायात के लिए बंद रहेगा।