बिग ब्रेकिंग: टी एस सिंहदेव कल ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ: सूत्र, समर्थकों ने रायपुर में डाला डेरा,
इंडियन रिपब्लिक, राहुल शुक्ला: छत्तीसगढ़ में लगातार ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस के आलाकमान से लेकर कार्यकर्ताओं में यही बात चल रही है कि क्या वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस्तीफा देंगे और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कल टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राजधानी में जिस तरीके से सिंहदेव के समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है उससे यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री बदलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसके कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि विगत दिनों में सिंह देव का कई बार दिल्ली आना जाना तथा पार्टी हाईकमान से मिलना हुआ है। और अभी बीते मंगलवार को पार्टी के आलाकमानों से हुई मुलाकात भी इसी ओर इशारा कर रही है। हालाकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और ना ही किसी नेता ने इस बारे में अपना कोई वक्तव्य जारी किया है। पर सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों ने सिंहदेव समर्थकों के मन की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। अब देखना यह होगा कि क्या टी एस सिंह देव मुख्यमंत्री बनेंगे या उन्हें पहले की तरह ही इस बार भी संतोष करना होगा।