Indian Republic News

टीचर्स एसोसियेशन जिला पंचायत सीईओ से पंचायत अवधि का लंबित एरियर्स का गणना कर भुगतान करने की मांग को लेकर किया मुलाकात

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… टीचर्स एसोसियेशन सूरजपुर के द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग के पंचायत अवधि का लंबित पुनरीक्षित वेतनमान,वेतन वृद्धि,महंगाई भत्ता को लेकर जिला पंचायत सीईओ the कमलेश नंदनी साहू से मुलाकात कर गणना कर शीघ्र भुगतान करने की मांग की है ।टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह,जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने पंचायत संचालक के द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी प्रकार के लंबित एरियर्स की गणना कराकर के राज्य शासन से आबंटन की मांग कर भुगतान करने की मांग की है इन्होंने बताया की संगठन की तरफ से कई बार इस विषय पर जिला के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है परंतु अभी तक किसी भी विकास खण्ड में एरियर्स की गणना कर सूचना पटल पर प्रकाशित नहीं किया गया है जिससे लंबे समय से उक्त राशि नहीं मिल पा रहा है।

जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालना अधिकारी के समक्ष टीचर्स एसोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल ने समय सीमा में गणना करा कर प्रकाशित करने की मांग की है क्यों की सर्व शिक्षा अभियान एवम् राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में कार्यरत बहुतायत शिक्षको का पंचायत अवधि का पुनरीक्षित वेतनमान सहित,महंगाई भत्ता,वेतन वृद्धि सहित अन्य की राशि लंबे समय से लंबित है जिससे आर्थिक नुकसान शिक्षको को हो रहा है कई शिक्षक इसी विषय पर कोर्ट का सहारा ले रहे है इसलिए प्रतिनिधि मण्डल ने सभी शिक्षको के लंबित राशि की गणना कर सार्वजनिक करने की बात कही है जिससे शिक्षक साथी अपना गणना पत्रक देख कर कमी हो तो आपत्ति दर्ज करा सके एवम् शासन से एक सही राशि की मांग किया जा सके।जिला पंचायत सीईओ ने संघ के पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तत्काल फोन कर आवश्यक निर्देश दिया एवम् प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र गणना कराने का आश्वासन प्रदान किया ।

टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने बताया की शासन द्वारा एरियर्स की राशि पूर्व में उपलब्ध कराया गया था परंतु उस राशि से आजाक विभाग में कार्यरत पंचायत शिक्षको का ही भुगतान किया गया जिस कारण से एसएसए एवम् आरएमएसए के शिक्षको को भुगतान लंबित रह गया है जो आज तक भुगतान नहीं हो पाया है । प्रतिनिधि मंडल में रंजय सिंह,भूपेश सिंह,गौरीशंकर पांडेय,रामचंद्र सोनी,अनुज राजवाड़े,सुरविंद गुर्जर, चंद्र विजय सिंह,पीताम्बर सिंह मराबी,नागेंद्र सिंह,चंद्रदेव चक्रधारी,खेल साय सिंह,यशवंत जायसवाल, मिथिलेश पाठक,टेक राम राजवाड़े,जानकी प्रसाद यादव,बिजेंद्र साहू,राम बरन सिंह,जितेंद्र सिंह,बिनोद केराम इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.