सुरजपुर-मोहिबुल हसन….: चौकी करंजी पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली की ग्राम पंचायत सोहागपुर ढपना मे रोड किनारे स्ट्रीट लाईट के निचे सोमवार की रात को खुलेआम जुआ खेला जा रहा हैं। सुचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए , दबीश दिया । जहा अनिल कुमार गुप्ता पिता झवड़ी साव सहायक शिक्षक पंचायत सहीत मोतीलाल गोंड, शिव प्रसाद राजवाडे, राजकुमार, प्रदीप कंवर हार जीत का दांव लगा रहे थे तबही ने मौके पर छापे मारी कर करंजी पुलिस ने कार्यवाही की ।जहां जुवे की रकम दस हजार साठ रुपये नगद व तास के 52 पत्ती जब्त कर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की हैं। ज्ञात हो कि अनिल कुमार गुप्ता पिता झवडी शिक्षा कर्मी वर्तमान में सोहागपुर दर्री पारा मे पदस्थ है । क्या ईसकी जानकारी करंजी चौकी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को अवगत कराये हैं क्या।