Indian Republic News

जीवन अनमोल है, वाहन चालक यातायत नियमों का पालन करें- एसएसपी सूरजपुर।

0

- Advertisement -

सूरजपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ।

हेलमेट रैली व यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पूरे माह होंगे विविध आयोजन।

पुलिस अधिकारी व जवानों को अनिवार्य हेलमेट पहनने के सख्त निर्देश।

सूरजपुर/IRN.24… राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध आयोजन सड़क सुरक्षा माह के दौरान सूरजपुर पुलिस के द्वारा की जाएगी। सूरजपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ बुधवार, 1 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा हेलमेट रैली और यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 1 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागृत करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है, जिले की पुलिस पूरे माह सड़क सुरक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम नुक्कड, नाटक आयोजित करके, लोगों को सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्धेश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना एवं लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके, बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है इस हेतु आमजनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

एसएसपी ने बताया कि जिले में वर्ष 2023 में 452 सड़क दुर्घटना हुई थी जबकि वर्ष 2024 में 434 सड़क दुर्घटना हुई जो वर्ष 2023 के तुलना में वर्ष 2024 में 4.14 प्रतिशत की कमी आई है। जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में घायलों की संख्या में 2.83 प्रतिशत एवं मृत्यु के मामले में 14.72 प्रतिशत की कमी आई है। सड़क हादसों को रोकने की दिशा में और काम करने की जरूरत है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग की टीम 24 घंटे मुस्तैदी से कार्य कर रही है। दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी है और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वालों के लायसेंस भी निलंबित कराई जा रही। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, यातायात प्रभारी फर्दीनंद कुजूर, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे सहित का पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

आमजन को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने व सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यातायात जागरूकता रथ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर व एएसपी संतोष महतो ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस अधिकारी व जवानों को अनिवार्य हेलमेट पहनने के सख्त निर्देश।

एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा कि खुद सुरक्षित रहे, दूसरों को सुरक्षित रखे और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। आज नए वर्ष से सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को अनिवार्य रूप से बाईक चलाते समय हेलमेट पहनने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि मोटर सायकल चलाते कोई बिना हेलमेट के दिखा तो संबंधित को दंडित किया जायेगा।एसएसपी ने किया अपील।

एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नागरिकों से अपील किया है कि सुरक्षित सफर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों का नियमों के प्रति जागरूक होना और उनका महत्व समझकर उन्हें अपने जीवन में अपनाना। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और इसको लेकर लोगों को गंभीर होने की जरूरत है वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक नियम का पालन करें साथ ही साथ अत्यधिक गति से वाहन ना चलायें। यातायात नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.