Indian Republic News

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, बारिश ना होने से किसान चिंतित–सत्यनारायण जायसवाल (पप्पू भैया)

0

- Advertisement -

महेश कुमार(IRN.24)
सूरजपुर –जिले के करंजी ,दतिमा क्षेत्र में सिंचाई के पर्याप्त संसाधन ना होने के कारण किसानों को पूरी तरह से मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। मौसम की मेहरबानी से होने वाली बरसात पर ही निर्भर रहना पड़ता है, मौसमी बारिश से ही खेतों की प्यास बुझाने के साथ ही भूमिगत पानी का जलस्तर भी बढ़ता है। मौसम की बेरुखी से इस बार आषाढ़ के बाद सावन में पानी बरसाने वाले बदरा रूठे रहे इस कारण जुलाई से लेकर अब तक के मध्य निर्धारित औसत बरसात नहीं हो पाई है, जिसको लेकर भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य , भाजपा के कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर , गौ रक्षा सेवा समिति प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण जायसवाल ने मीडिया के माध्यम से सूरजपुर विकासखंड समेत सूरजपुर जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की है। साथ ही किसानों को उचित मुआवजा राशि राज्य सरकार किसानों को दें।

सूरजपुर विकासखंड के लगभग सभी गांव में अल्प व खंड वर्षा के कारण किसानों की खेती किसानी प्रभावित हो रही है। जहां एक ओर खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी ना होने के कारण धान रोपाई कार्य ठप पड़ा है। वहीं किसान अच्छी बारिश की आस लगाए हुए हैं ।रोपाई हेतु किए गए धान का थहरा ही सूख गया है खेतों में दरार पड़ गई है कैसे हो पाएगी खेती, फिर भी राज्य सरकार मौन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.