Indian Republic News

जिले के समस्त विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन प्रारंभ

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक रोहित व्यास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन जिले के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई की अवधि में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, इस हेतु जिले के समस्त शालाओं में दिवसवार गतिविधियां कराई जाएंगी।

शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस सोमवार, प्रथम दिवस – ज्स्ड दिवस – शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवं कक्षा में इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने की गतिविधि कराई गई है। आज 23 जुलाई मंगलवार, द्वितीय दिवस – थ्स्छ दिवस में थ्स्छ के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के मध्य जागरूकता विकसित करने का कार्य किया गया है। 24 जुलाई बुधवार, तृतीय दिवस – खेल दिवस – खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 25 जुलाई  गुरुवार, चतुर्थ दिवस – सांस्कृतिक दिवस  में विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। 26 जुलाई शुक्रवार, पांचवां दिवस – कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस में विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देना, सिखने में डिजिटल पहल को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा 27 जुलाई शनिवार, छठवां दिवस – मिशन लाईफ/ईको क्लब दिवस – स्कूलों में ईको क्लब का गठन, एक पेंड़ मा के नाम का आयोजन स्कूलों में वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है तथा 28 जुलाई रविवार, सप्तम दिवस – सामुदायिक भागीदारी दिवस – स्थानिय समुदाय, जन-प्रतिनिधि, पालक, एसएमसी, पीटीए, पंचायती राज्य संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारी तथा न्योता भोज का आयोजन किया जाना है।

कार्यक्रम के अंतिम दिवस सभी शालाओं में न्योता भोज के आयोजन के साथ-साथ उल्लास कार्यक्रम में जुड़ने संबंधी शपथ भी दिलवाया जाएगा।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मॉनिटरिंग करने हेतु जिले के अधिकारियों एवं विकासखण्डवार अधिकारी/कर्मचारियों का कोर ग्रुप का गठन किया गया जो विद्यालयों में जाकर कार्यक्रम का मॉनिटरिंग एवं संचालन करने हेतु मार्गदर्शन करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में सभी पालक, एसएमसी के सदस्य, जन समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि अपने क्षेत्र के विद्यालयों में दिवसवार कार्यक्रम में अपना गरिमामय उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बच्चों का उत्साह वर्धन करने में सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.