जिले के प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से की कोरोना के तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा
सभी के सहयोग से कोरोना की तीसरी लहर से विजय पाएंगे- मंत्री डॉ. शिव डहरिया
सूरजपुर- नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के संबंध में समीक्षा की। संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, प्रतिनिधिगण, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कोरोना के तीसरी लहर की तैयारियों जैसे- टेस्टिंग, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट, लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, कंटेनमेंट जोन, एंबुलेंस एवं वाहन व्यवस्था, मुक्तांजलि वाहन व्यवस्था, बेड की उपलब्धता की जानकारी दी तथा प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सहयोग से कोरोना के तीसरी लहर से विजय प्राप्त करने की बात कही। मंत्री डॉ. शिव डहारिया ने प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों से कोरोना के तीसरी लहर से विजय पाने सुझाव भी लिए तथा सुझाव प्राप्त कर कोरोना के गाइडलाइन का पालन कर सभी के सहयोग से कोरोना के संक्रमण एवं प्रसार को रोका जा सकता है। मंत्री डॉ. डहरिया ने प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक रहकर कोरोना की गाइडलाइन मास्क पहनना, साबुन व सैनिटाइजर से हाथ धोने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने कहा। रैली, जुलूस, सामूहिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने तथा नियमानुसार अनुमति लेने कहा। उन्होंने जिला प्रशासन को कंट्रोल रूम के नियमित संचालित करने, ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, बेड व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा की तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। मंत्री डॉ. डहारिया ने इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए चिकित्सीय व्यवस्था, मेडिसीन सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से विजय पाने के लिए सभी मिलकर कार्य करें जिसे किसी भी प्रकार की परेशानी किसी को न हो। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार करवाई करने के लिए भी कहा है। कोरोना ना बढ़े इसके लिए जिले के सभी बॉर्डर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों पर आने- जाने वाले लोगों का कोविड टेस्ट करने कहा है।