जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल में स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा की टीम विजयी घोषित हुई
महेश कुमार
सूरजपुर(IRN.24)
जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय विश्रामपुर में संपन्न हुआ जिसमें जिला सूरजपुर के अंतर्गत समस्त विकासखंड के विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया. फाइनल मैच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा के मध्य खेला गया जिसमें स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा की टीम ने 5-0 से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर को परास्त किया. इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु शुक्ला ने बताया कि विजेता टीम जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए संभाग स्तर के प्रतियोगिता हेतु शंकरगढ़ प्रस्थान करेगी इस अवसर पर भैयाथान विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री फूलसाय मरावी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ तन एवं मन दोनों का निर्माण होता है अध्ययन के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर समय-समय पर ऐसे खेल प्रतियोगिता तथा प्रशिक्षण प्रदाय किया जाता है जिससे छात्रों में अध्ययन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी रुचि उत्पन्न हो जिससे वे भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नाम के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन करें। विजेता टीम को बधाई देते हुए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री गया प्रसाद राजवाड़े ने कहा कि छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें अध्ययन के साथ ही खेल प्रशिक्षण एवं अन्य कौशल भी प्रदाय किया जाना आवश्यक है जिससे उनका सार्वभौमिक विकास हो सके। विजयी टीम को बधाई देने के लिए दिन भर क्षेत्रवासियों तथा ग्रामीण अंचल के खेल प्रेमियों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह, प्रधान पाठिका श्रीमती अंजना जायसवाल, पी. टी. आई श्री रविंद्र सिंह के साथ समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों का ने विजयी टीम को बधाई देते एवं भविष्य के प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।