Indian Republic News

जिला स्तरीय बाबा नगरी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,, भटगांव कालोनी ने फाइनल में लहराया परचम,,

0

- Advertisement -

भटगांव- एस ई सी एल भटगांव स्टेडियम ग्राउंड में स्वर्गीय ठेकेदार शैलेंद्र सिंह के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहा जिले स्तर के 20 टीमें प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए, वही जरही इलेवन और भटगांव कॉलोनी इलेवन के बीच रोमांचक फाइनल खेला गया और भटगांव इलेवन के कप्तान अक्षय सिंह के कप्तानी में टीम ने जीत हासिल किया, वही इस श्रृंखला के दौरान सद्भावना मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार इलेवन , एस ई सी एल सब एरिया भटगांव, और ओम साईं रक्तदाता समिति इलेवन शामिल हुए,, जहा पत्रकार इलेवन सद्भावना फाइनल की विजेता रहे,,वही पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने समापन कार्यक्रम में शिरकत कर पुरस्कार वितरण किया और खिलाड़ियों व समिति के सदस्यों का हौसला अफजाई किया,, जहा आयोजन समिति के प्रमुख चंदन जायसवाल, अभिषेक चौबे, आदित्य सिंह, सुशील सिंह, रोशन झा, आकाश सिंह, व नितिन शर्मा के अनूठे योगदान से क्षेत्र में पहली बार ऐसे क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया ,,,वही वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में पत्रकार इलेवन की ओर से टीम कप्तान वरुण राय, समेत पत्रकार चंचल सिंह, अजहर अंसारी, पप्पू मिश्रा, अनूप जायसवाल, भीष्मा, वरुण देवांगन, महेंद्र देवांगन, उदित ठाकुर,हितेश संजीव सेठी, चंदन शर्मा, मनोज साहू ने सद्भावना मैच में उम्दा प्रदर्शन किया,,वही पत्रकार पप्पू मिश्रा के द्वारा पूरे प्रतियोगिता के दौरान मैन आफ द मैच का पुरस्कार भेंट किया गया,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.