सूरजपुर/IRN.24… प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन जिले में किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मंगल भवन सूरजपुर में किया गया। जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण का आयोजन 16 मई से 14 जून तक किया जा रहा है। 30 दिवसीय इस प्रशिक्षण में सब वर्ग के बालक व बालिका प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाडे़, बॉलीबाल संघ श्री अजय गोयल, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, सहा.जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।