सूरजपुर/(IRN.24…)कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत सुन्दरपुर, मसीरा एवं भैयाथान में संचालित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सुन्दरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ आवास चौपाल का आयोजन कर उनसे प्रत्यक्ष संवाद किया गया। हितग्राहियों को आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे वे सुरक्षित एवं सशक्त आवास सुविधा प्राप्त कर सकें। सीईओ ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्यों में लापरवाही या अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मनरेगा के तहत हो रहे नाला डिसिल्टिंग कार्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सीएलएफ द्वारा संचालित वृक्षारोपण एवं प्लांटेशन, तथा आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।