Indian Republic News

जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू द्वारा जनपद पंचायत भैयाथान, सूरजपुर एवं रामानुजनगर अंतर्गत शासन की महत्वपूर्ण योजना के कार्यों का किया गया समीक्षा

0

- Advertisement -

पीएम आवास योजना को पंचवर्षीय योजना ना बनाएं, आगामी 15 दिन में पूर्ण करें सभी लंबित कार्य- जिला पंचायत सीईओ

जिले के सभी ग्राम पंचायतों को बनाना है मॉडल- जिला पंचायत सीईओ

सूरजपुर/IRN.24… जनपद पंचायत भैयाथान एवं रामानुजनगर में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में भैयाथान अंतर्गत कुल 546, सूरजपुर में 1055 व रामानुजनगर में 370 आवास पूर्ण करने के लिए शेष रह गए है। जिन्हें 15 जुलाई तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है, उपस्थित समस्त पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों से एक एक करके समीक्षा किया गया। समस्याग्रस्त आवासों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए, अंतिम रूप से शेष बचे सभी आवासों को अविलंब पूर्ण किया जाना है। ताकि राज्य कार्यालय से आगामी लक्ष्य मिलने से पूर्व हमारी पूरी तैयारी रहे तथास्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत शौचालय के उपयोग को बढ़ाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। निसंदेह गांवों में उपयोगिता का प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन हमें इसे शत् प्रतिशत तक लेकर जाना है। एनजीटी के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया जाना है अतः गांव में साफ सफाई रहे, नियमित कचरा संग्रहण हो जैसे कार्य सुनिश्चित किया जाए, सभी ग्रामो को मॉडल ग्राम के रूप में तैयार किया जाना है अतः सभी निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करें। उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला समन्वयक पीएम आवास, जिला सलाहकार एसबीएम तथा जनपद स्तर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.