Indian Republic News

जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा व सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

0

- Advertisement -

-जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित जनों को दिलाया गया जल शपथ

सूरजपुर/IRN.24…जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में सामान्य सभा व सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की बात कही। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले, इस पर सभी अधिकारियों को विशेष रूप से प्राथमिकता देने की बात भी कही।बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, 15 वें वित्त के कार्य, जल संधारण जैसे मूलभूत सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित जन को जल शपथ भी दिलाया गया, जिसमें उपस्थित जनों को जल के बचाव व उसके विवेकपूर्ण उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।      बैठक में जिला प्रशासन के सर्व विभाग प्रमुख से, सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का औपचारिक रूप से परिचय कराया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा उनके विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय व राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं व उनके क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपस्थित सदस्यों को उपलब्ध कराई गई। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की संक्षेप में जानकारी दी गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों एवं आगामी कार्य योजनाओं के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। इसके साथ ही एजेंडा वार विभिन्न बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।    

    बैठक में प्रेम नगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी,श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े(जिला पंचायत उपाध्यक्ष),जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति संत सिंह, श्रीमती योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े, श्रीमती कलेश्वरी लखन कुर्रे, श्री नरेन्द्र यादव, श्रीमती किरण सिंह केराम,श्रीमती कुसुम सत्यनारायण सिंह, श्री बाबूलाल सिंह मरापो, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री अनुज कुमार राजवाड़े, श्रीमती नयन विजय सिरदार, श्री लवकेश रामसेवक पैकरा, श्री सुरेश कुमार आयाम, श्रीमती हेमलता राजवाड़े, सुश्री मोनिका सिंह अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.