Indian Republic News

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी की संवेदना ने बचाई गंभीर रूप से घायलों की जान

0

- Advertisement -

सूरजपुर। विगत रात्रि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी की संवेदनशीलताा से गंभीर रूप से घायल दो लोगों की जान बच गई। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ग्राम पंचायत धरतीपारा के समीप यादव ढाबा के पास बस की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में भटगांव बीएमओ से संपर्क करने पर उनके पास एंबुलेंस का ना होना बताया गया इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आनन-फानन में हाट बाजार की गाड़ी से प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और इसकी सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी को दी गई ।सूचना पाकर शिव भजन मरावी तत्काल अस्पताल पहुंचे दोनों गंभीर मरीजों को तत्काल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी देर रात 2 बजे तक अंबिकापुर जिला चिकित्सालय में डटे रहे।एक मरीज को आईसीयू से रायपुर रिफर कर दिया गया। परिजनों को ढांढस दिलाते रहे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मरीजों की सहायता करने के लिए हर समय तत्पर रहते है।ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष शिव भजन मरावी से भटगांव बीएमओ की शिकायत की उनके द्वारा ना फोन उठाया जाता है नहीं किसी प्रकार के एंबुलेंस की सुविधा है जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा इसकी जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी अगर एंबुलेंस नहीं है तो जिले में सूचना दें अपने उच्च अधिकारियों को व्यवस्था बनाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा देवीदयाल पटेल त्रिभुवन सिंह टेकाम सुखलाल सरपंच लालू खान एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.