सूरजपुर/(IRN.24) इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा सूरजपुर की प्रबंध समिति की बैठक चेयरमैन श्री बाबूलाल अग्रवाल के अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में रेडक्रॉस सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों, प्रस्तावों और आगामी कार्य योजनाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही संस्थान के कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं जनकल्याणकारी बनाने हेतु सुझाव भी प्राप्त हुए। इस बैठक के दौरान चेयरमैन श्री बाबूलाल अग्रवाल जी, वाईस चेयरमैन श्री ओंकार पांडे जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री कपिलदेव पैकरा जी, सिविल सर्जन डॉ श्री अजय मरकाम जी सहित प्रबन्ध समिति के सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित रहे।