Indian Republic News

जिन किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल पर फार्मर आईडी पंजीयन होगा वही समिति में धान बेच पाएंगे

0

- Advertisement -

(IRN.24…राधे यादव भैयाथान) सूरजपुर-आगामी धान खरीदी खरीफ 2025 – 26 के लिए राज्य शासन ने एग्रीस्टेक प्रोजेक्ट के अंतर्गत एग्रोस्टेक पोर्टल पर फार्मर आईडी किसान पंजीयन को सभी किसानों के लिए अनिवार्य कर दिया है इसके तहत प्रदेश भर के सभी किसान को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जाएगा जिससे कि समर्थन मूल्य पर धान विक्रय पारदर्शित के साथ आसानी से कर पाएंगे। एग्रोस्टेक पोर्टल पर फार्मर आईडी किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।फसल बीमा कराने हेतु एग्रीस्टेक पोर्टल में फार्मर आईडी किसान पंजीयन अनिवार्य किया गया है तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की आगामी किस्त का हस्तांतरण फार्मर आईडी किसान कार्ड के आधार पर किए जाने के निर्देश पीएम किसान सम्मन निधि योजना में है। यदि एग्रीस्टेक पोर्टल में फार्मर आईडी नहीं बना हैं तो पीएम किसान सम्मन निधि योजना के किस्त से वंचित हो सकते हैं।एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसान स्वयं पंजीयन कर सकते हैं अथवा अपने क्षेत्र के सहकारी समिति अथवा निकटतम लोक सेवा केंद्र में जाकर पंजीयन कर सकते हैं। फार्मर आईडी बनवाने के लिए किस को अपने सभी कृषि भूमि का बी 1, ‌ऋण पुस्तिका ,आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर जिसमें आधार सत्यापन ओटीपी प्राप्त हो, की आवश्यकता होगी।किसानों को मिलेगा 11 अंकों की विशिष्ट पहचानपंजीयन पश्चात किसानों को आधार के जैसे 11 अंकों की एक यूनिट फार्मर आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) मिलेगा, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।एग्रीस्टेक के मुख्य उद्देश्यकिसानों का डाटाबेस, किसानों का पहचान, भूमि रिकॉर्ड, वित्तीय जानकारी, फसल की जानकारी और बीमा इतिहास को एक ही स्थान पर एकत्रित करना।अतः जिले के सभी किसानों से अपील है कि 30 अगस्त 2025 तक एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन करा कर डिजिटल फार्मर आईडी बनवा ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.