सूरजपुर(IRN.24…)दिनांक 6- 4 -2025 को पुलिस चौकी चेंद्र सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जांज के खड़ी नाला बांध में ग्राम जाज का अली सिंह पिता स्वर्गीय जोला राम उम्र 50 वर्ष अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गया है सूचना मिलने पर जिला सेनानी श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर टीम रवाना होकर आज दिनांक 7-4-2025 को लगभग 4 घंटे सर्च कर शव निकाल कर पुलिस चौकी चेंद्र को सुपुर्द किया गया टीम सदस्य आपदा प्रभारी बीरबल गुप्ता,धीरेंद्र राजवाड़े ,रीकेश गुप्ता, कृष्ण सिंह, शिवनारायण, टामेश्वर राजवाड़े, शिवं प्रसाद मार्को, धंन साय, सक्रिय रहे।