Indian Republic News

जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, निर्माण कराने की मांग

0

- Advertisement -

महेश्वर राजवाड़े(IRN.24)सूरजपुर(करंजी) – नवापारा से करंजी रेलवे स्टेशन तक सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। जो जारही ,भटगांव से करंजी रेलवे स्टेशन से होते हुए जिला मुख्यालय सूरजपुर तक जोड़ने वाली सड़क जर्जर, सड़क से ग्रामीण परेशान निर्माण कराने की मांगइसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस में सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं। यह सड़क कई वर्षों पूर्व एसईसीएल भटगांव द्वारा बनाया गया था। जिस पर एसईसीएल कोयला परिवहन कर करंजी रेलवे सेटिंग यार्ड तक लेकर आता था। लेकिन कोयला परिवहन बंद होने के बाद। इस सड़क की स्थिति काफी गंभीर, सड़क गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है। जिसमें पूरे बरसात भर पानी का जमाव रहता है।

आपको बता दें कि एसईसीएल भटगांव का कोल परिवहन बंद होने के बाद। निजी कंपनियों के द्वारा कोल परिवहन किया जा रहा है। 24 घंटे में 100 से 140 गाड़ियों का इस रास्ते से करंजी रेलवे साइडिंग में कोल परिवहन होता है। इन भारी वाहनों के चलने से सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से जरही ,भटगांव और ग्रामीण क्षेत्र के लोग ट्रेन से यात्रा करने के लिए आवागमन करते हैं। और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का भी आना-जाना लगा रहता है। इसी सड़क से होते हुए शिक्षकों का भी आना-जाना होता है। खराब सड़क की वजह से छात्रों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में विलंब होता है। जिसके वजह से डर हमेशा बना रहता है। लोग इस सड़क से जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग पर अधिकांश कृषि भूमि रहने के वजह से किसानों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस बदहाल सड़क को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे चुके हैं। 29/08/2023 की शिकायतों पर उक्त सड़क को जल्द दुरूस्त कराने का आश्वासन जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया। इसके बाद सड़क मार्ग पर जेएसबी कराने की बात की गई थी। जेएसबी तक नहीं कराये जाने के कारण सड़क की स्थिति काफी बदतर बन गई है। वहीं एक वर्ष से अधिक समय से सड़क की स्थिति जर्जर बनी हुई है। कार्य स्थल पर प्राक्कलन का किसी प्रकार का बोर्ड भी नहीं लगाया गया हैं। जिसे देखकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग करते हुए अविलंब उक्त सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.