विनोद गुप्ता / जरही नगर पंचायत में बांध पारा में बाल विवाह रुकवाया गया प्रशासन और महिला बाल विकास और मीडिया वालों की सूझबूझ से रुका बाल विवाह आज दिनांक 20.5.2021 को ग्रामीणों की सूचना से ग्राम जरही में लड़का शीतल रजवाड़े पिता साधारण रजवाड़े के यहां दिनांक 24 मार्च 2021 को विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम चाइल्ड लाइन की टीम और महिला बाल विकास पुलिस थाना भटगांव सभी मीडिया कर्मी मौके पर पहुंची जरही बांध पारा शीतल रजवाड़े की उम्र की जांच किया गया जिसमें उसकी अंकसूची जन्मतिथि 21.9 .2002 अंकित है जिसके अनुसार 18 वर्ष हुआ है टीम के द्वारा लड़के और उसके परिवार वालों को कम उम्र होने के कारण समझाइश दिया गया है और कहां गया कि आप लोग शादी किसी भी हाल में नहीं करना है अगर आप लोग चोरी चुपके से शादी करोगे तो जुर्माना और जेल दोनों हो सकता है और आप सभी लोग पर कार्रवाई हो सकता है सूरजपुर से बाल सरंक्षण अधिकारी मनोज जयसवाल जी और भटगांव थाना जरही बीट प्रभारी वीरेंद्र यादव और मौके में सभी मीडिया कर्मी उपस्थित थे जो कि सभी की सूझबूझ से बाल विवाह को रोका गया।