महेश राजवाड़े सूरजपुर – घटना जयनगर केनापारा पोखरी का है एक व्यक्ति नाव में वोटिंग के दौरान नाव से कूद गया व्यक्ति का नाम जयप्रकाश पिता बोधन राम उम्र 22 वर्ष ग्राम सत नगर भैयाथान जूनापारा कावड़ यात्रा में आया था इसका डेड बॉडी आज 7:45 पर निकाला गया एसडीआरएफ एवं टीडीआरएफ दोनों टीमों की कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला। टीडीआरएफ प्रभारी बीरबल गुप्ता ,देव कुमार राजवाड़े ,बृज बिहारी गुप्ता, धनसाय नेताम, सोमार साए ,नेम साए ,तुलेश्वर सिंह, टामेश्वर, देवनारायण, बेला प्रताप ,गोपी कुमार ,इरफान अंसारी सक्रिय रहे।