Indian Republic News

जयनगर केनापारा पर्यटक स्थल पर ठेकेदार का हड़ताल

0

- Advertisement -

मोहम्मद ग्यासुद्दीन
सूरजपुर के केनापारा पर्यटन स्थल को आज ठेकेदार ने ताला बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं,, जहा ठेकेदार का आरोप है की वे सभी पर्यटन स्थल में फिश प्वाइंट में काम करते हैं,, जहा पर्यटन स्थल पर किए गए विभीन्न निर्माण कार्यों का लगभग 15 लाख रुपए का भुगतान नही हुआ,, कई बार दफ्तरों और अधिकारियो के चक्कर काटने के बाद ठेकेदारों ने आज पर्यटन स्थल पर तलाबंदी कर हड़ताल पर बैठ गए हैं,, ऐसे में जयनगर पुलिस मौके पर पहुंच समझाइश में जुटी हुई हैं यह वही केनायारा पर्यटक स्थल है जहां पर कुछ दिनों पहले पानी पर चलते हुए बोट पर से छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या की थी इन सभी परिस्थितियों के बावजूद केनापरा पर्यटक स्थल को जैसे तैसे कर ठेका कर्मचारी चला रहे हैं फिर भी शासन इन ठेका कर्मचारीयो पर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऐसा कब तक चलेगा|

Leave A Reply

Your email address will not be published.