सूरजपुर IRN.24
सूरजपुर/जामदेई/IRN.24… सूरजपुर जिला के ग्राम पंचायत जमदेई राझापारा की ये कीचड़ से सनी रोड़ है जो राझापारा स्कूल से लेकर मेन रोड तक जाती है जिसकी स्थिति इतना खराब है की इस रास्ते इंसान तो क्या मवेशी भी ना चल पाए,जब वहा के ग्रामीणों से हमारी टीम ने बात की तो उनका कहना है की बच्चे जब घर से स्कूल के लिए तो साफ सुथरी कपड़े पहन कर स्कूल के लिए निकलती है और जब स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्चे घर को आते हैं तो उनका स्कूली वस्त्र कीचड़ से सनी हुई रहती है।इस रास्ते से बच्चे क्या बूढ़े को घर से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया,क्या इस सड़क की ओर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जाता है,इस पर ऐसे में ग्रामीण लोग का कहना है की अगर ये रोड नहीं बना तो जनदर्शन में जाकर इसकी शिकायत कलेक्टर को दिया जाएगा, इसके बाद कलेक्टर का जो फैसला होगा ग्रामीणों के हक में होगा हमे पूरा विश्वास है।